आज मैं अपने पिछले कुछ बीते वक्त बारे में लिख रहा हूं जो मैंने किसी शख्स के साथ बिताया है !
यह महज कुछ Lines नहीं यह मेरे दिल की आवाज है
जो मैंने महसूस की है एक ऐसे शख्स के साथ जो मेरी जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है !
और मुझे यह भी पता है मैंने उसे बहुत ही irritate किया है पर सच कहूं तो हक समझकर करता था
उसे अपना मानता हूं ! उस पर भरोसा करता हूं !
मैं चाहे जो भी करता हूं जहां भी रहता हूं मेरे साथ कुछ भी अच्छा होता है ,या बुरा होता है !
मेरे दिमाग में है सबसे पहले तुम्हारा ही ख्याल आता है !
और सबसे पहले तुम्हें ही बताना अच्छा लगता है !
बस मैं इतना जानता हूं कि कुछ रिश्ते बहुत गहरे होते हैं और उनकी गहराई किसी भी नाम से या टैग से नापी नहीं जा सकती
तेरा मुझे नहीं पता पर मेरे लिए तुम सबसे ऊपर हो
और हमेशा रहोगे मेरे जिगर के टुकड़े जैसे हो तुम
मैं आज उस दौर की बात कर रहा हूं जिस दौर से हर शख्स अपनी जिंदगी में कभी ना कभी गुजरा होता है !
यह कोई वह दौर न नहीं है ,जिसमें ब्रेकअप हो जाता है ,वह दौर भी नहीं है जिसमें आपको नया नया प्यार मिला हो
बल्कि ये वो दौर है जिसमें आप इश्क के पलों से वाकिफ हो , जिनमें आप उनकी खुशी के लिए चीजें करते हैं !
अच्छी भी बुरी भी और वह चीजें भी जिन्हें आप पसंद नहीं करते , जब आप किसी के साथ होते हैं किसी अपने के साथ तब आपका दिल करता है उसे खुश करने का किसी भी तरह से उसे खुशी महसूस कराने का उसके लिए तरह-तरह की चीजें करने का
जिससे कि उस शख्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आए क्योंकि आप सिर्फ और सिर्फ उस शख्स को हमेशा मुस्कुराता हुआ देखना चाहते हैं !
अपने दोस्तों को भी कई बार वक्त ना देकर उसे वक्त देना पसंद करते हैं ! क्योंकि उसे अच्छा लगता है 😊
भले ही मैं बीमार हूं जब भी मुझे पता चलता है कि उसको जरा सर दर्द है तो मैं अपना ख्याल तक नहीं करता और अपनी बीमारी को भूलकर उसे खुशी महसूस कराने में लग जाता हु !
क्योंकि उसे अच्छा लगता है और हां उसे तो अच्छा लगता ही है साथ ही मुझे भी अच्छा लगता है !
जब मैं जिंदगी में हारने लगा था , तब मुझे जीने की ताकत और मेहनत करने का जज्बा सिर्फ उसी ने दिया
लड़ती जरूर है पर सिर्फ मेरे लिए 😊
मैं उसके लिए जितना करता हूं ना सब फीका लगता है उसके सामने, जो चीजें वौ करती है मेरी खुशी के लिए, उसकी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को दबा के उनको दुनिया जहान की खुशियां देना
यह इश्क की निशानी है ❤
और यह एहसास सब को होता है उन्हें भी जिनके लिए इश्क से बड़ी कोई गाली नहीं होती, और उन्हें भी जिन्हें इश्क से प्यार है बस यही एहसास मेरे साथ हुआ
I know मैं शायद एक अच्छा दोस्त नहीं बन पाया, हां कभी-कभी जब तुम्हें मेरी जरूरत होती है तो मैं तुमसे मिल नहीं पाता तुमसे बात नहीं कर पाता, तुम्हारे मैसेज पर मैं रिप्लाई में मैसेज नहीं कर पाता
शायद मैं अपनी चीजों से ही disturb रहता हूं , अपनी Tension में इतना खो जाता हूं कि मैं सोच नहीं पाता किसी के बारे में
जब जब हम अच्छे से बात करने की कोशिश करते हैं मैं वहां भी नाकाम हो जाता, और मैं अपनी बातों से पीछे हट जाता हूं और तुम्हें irritation के सिवाय कुछ नहीं दे पाता हूं, पर यकीन करना जितना तुम बात करना चाहते हो उतना मैं भी चाहता हूं, मैं भी तुम्हारी खुशियों में शामिल होना चाहता हूं, शायद कभी-कभी मैं नहीं चाहता हूं कि तुम्हें मेरी वजह से Hurt हो ,
पर मैं फिर भी कोशिश करता हूं कि एक अच्छा इंसान बन सकूं मुझे माफ कर देना अगर जाने अनजाने में मैंने तुम्हारा दिल दुखाया हो, मैं पूरी कोशिश करूंगा तुम्हें disappointed ना करने की , कि तुम्हारे संग रहने की
मुझे माफ कर दो 🙏
_sonuAjh
0 Comments