अपना भी एक उसूल है
सवाल जिस भाषा में करोगे
जवाब उसी भाषा में मिलेगा
कितने अजीब लोग हैं
बात को पकड़ कर
इंसान को छोड़ देते हैं
सुकून दुनिया की
सबसे महंगी चीज है
बदले नहीं है
बस दुनिया को समझ गए हैं
जिसको जब जब मौका दिया
उसने तब तक धोखा दिया
तुम्हारी कोशिशों में वो दम नहीं
उसके दिल में बहुत कुछ होता है
जिसकी जेब में कुछ नहीं होता
जिसकी जेब में कुछ नहीं होता
पैसा जरूरी है जनाब
क्योंकि लोग अब
इश्क के लायक नहीं रहे
नहीं है कोई शिकायत गैरों से जनाब
लेकिन उम्मीद अब अपनों से भी नहीं है
सब्र करने वालों का सब्र
सबसे ज्यादा आजमाया जाता है
जिसने बुरा वक्त देखा हो वो
किसी के साथ बुरा नहीं करता
खो देने के बाद ही ख्याल आता है
कितना कीमती था
समय ,व्यक्ति , और संबंध
लैला अब नहीं थामती
किसी बेरोजगार का हाथ
मजनू को अगर इश्क है
तो कमाना सीखे...........
सिर्फ वक्त के भरोसे मत बैठे रहना
किस्मत वालों के हाथ खाली रह सकते हैं
मेहनत करने वालों के नहीं..........
हौसले बुलंद हो तो तकदीर
भी सलाम ठोकती हैं
हमारे पास सिर्फ आज है
कल पर निर्भर है कर
अपना आज खराब ना करें
उड़ान ऐसी उड़ो कि देखने वाला
आसमान में देखता रह जाए
जिंदगी में कोई भी चीज
संघर्ष के बिना नहीं मिलती
लोग हमें इस तरह भी याद करते हैं
यार एक काम था....
उनको भी हमने गिरते देखा है
जो हमें गिराने की बात करते हैं
पहचान बड़े लोगों से नहीं
साथ देने वालों से रखो...
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
कितना भी अपना क्यों न हो
दिल से उतर ही जाता है....
जहर का भी अपना हिसाब है मरने के लिए थोड़ा सा
और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है...
अहंकार चाहे किसी भी चीज का हो
सर्वनाश करके ही छोड़ता है...
इतिहास रचने वाले अपनी किस्मत खुद बनाते हैं
ना कि अपनी किस्मत पर बैठ कर रोते हैं...
0 Comments