जिस लड़के में ये सब Qualities हो उसी के साथ settel होना

जिस लड़के में ये सब Qualities हो उसी के साथ settel होना


अक्सर लड़कियां इस कशमकश में फंस कर रह जाती हैं, आखिर किस टाइप का लड़का एक सही शख्स होगा हमारे लिए क्योंकि सवाल जब पूरी जिंदगी बिताने का हो तो डाउट्स आने लगते हैं और insecurity भी होने लगती है, 

वैसे तो कोई भी शख्स perfect नहीं होता , लेकिन कुछ Basic  बातें देखने भी जरूरी होती है जिनकी वजह से कोई भी Reilationship long lasting  होती है 


  • Respect.

चाहे वह आपका friend  हो या Boyfriend, या कोई भी शख्स क्या वो आपकी रिस्पेक्ट करता है?  सिर्फ दिखावे वाली नहीं Genuinely reaspect करता है ?


अगर हां तो बिल्कुल ठीक है , अगर नहीं है तो अभी भी सोच लो वक्त है तुम्हारे पास क्या आपको कोई ऐसा शख्स चलेगा जो आपको सारी जिंदगी Disrespect  करता रहे ? 

I don't think... कि कोई भी लड़की ऐसे शख्स के साथ Settel होना चाहेगी 


  • Understanding.

लोग कहते हैं चाहे तुम्हारे किसी से सारे गुण मिले या ना मिले कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आपकी उससे Understanding अच्छी नहीं है, तो यह एक Major problem है और कभी भी खुश नहीं रह पाओगे ऐसे इंसान के साथ 

Doesn't matter. आप दोनों के preference मिले या ना मिले , लेकिन एक दूसरे के Opinion को समझना और  Preference को समझना 

Is the most important thing



  • Give up. 

कई बार आप लोगों के बीच में कहासुनी हो सकती हैं ! कई बार आप दोनों के हालात बिगड़ेंगे लेकिन उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी चीज जो होगी वो ये है कि आप दोनों ही एक दूसरे पर Give up ना करे! हर चीज ठीक हो सकती है अगर प्यार से, शांति से बात समझी जाए और उसे बिगड़ने की बजाए Fix करें उसके बारे में सोचा जाए...


  • Loyalty

सब कुछ ठीक हो अगर उस शख्स की नियत ही खराब हो तो कुछ भी ठीक नहीं हो पाएगा पता चले कि आप इस भरोसे हो कि अपना ही है, और उसके Affairs चल रहे हैं ! या वो साथ होकर भी गलत नजरों से देखता है दूसरी लड़कियों को,

या इज्जत नहीं करता लोगो की वो , तब भी यह गलत शख्स साबित हो जाएगा आगे चलकर


  • Communication.

बात होनी भी जरूरी होती है दिन में थोड़ी देर ही सही , लेकिन बहुत जरूरी होती है क्योंकि बात ना होने से बहुत कुछ बिगड़ जाता है  Missundersting होने लगती है , लड़ाइयां कभी solve  नहीं होती , और भी बहुत कुछ,  इसलिए कोशिश करो अपने पार्टनर को बराबर टाइम दो यह नहीं कि अब रिलेशनशिप में आने के बाद आप कुछ करना ही नहीं उनके लिए 


Love , care & Trust 


तीनों ही चीजें हैं वक्त के साथ-साथ Grow  हो जाती हैं और तीनों ही चीजें soul  होती है रिश्तो की,  इनके बिना Reilationship  कुछ भी नहीं लेकिन इनमें से कोई भी चीज missing  है तो प्रॉब्लम आती है ! इसलिए प्यार होने लगेगा और प्यार होगा तो care भी होने लगेगी , लेकिन भरोसा एक ऐसी चीज है जो सबसे ज्यादा होना भी जरूरी है क्योंकि वह नहीं तो आप हमेशा insecure रहोगे , इन सभी चीजों के लिए Time और Patience  जरूरी है ! वक्त दो खुद को और दूसरे शख्स को और Patience रखो 

अच्छे काम और अच्छे लोग देर से आते हैं पर गजब का एहसास देते हैं 

You Go girl , more power to you

0 Comments