जब इंसान एकतरफा मोहब्बत में हार जाता है
यह आंखें रो रो के थक चुकी है, सीने में घुटन थम चुकी है ! दिल में सवाल हजार हैं पर "जवाब" के नाम पर कुछ भी नहीं जैसे दुनिया को प्यार होता है वैसे "मुझे" भी हुआ बेख्याली में उसके ख्यालों का एहसास मुझे भी हुआ ! शुरुआत मेरी भी दोस्ती से हुई, Best friend की गलियों से गुजर के इश्क के समंदर में हम भी जा गिरे लेकिन , मेरे नसीब में
I Love 💕 you , के बदले I Love 💕 you too . नहीं बल्कि कुछ और ही था मैं बहुत कोशिश करता इस बात को नजरअंदाज करने की ,कि प्यार के बदले प्यार मिले यह जरूरी तो नहीं
सवाल है क्यों❓
ये जितने लोग बोलते हैं, ना कि प्यार के बदले प्यार मिलना जरूरी नहीं होता , अरे प्यार में सामने वाला जब तक आपको दिल से अपना ना ले तब तक आप दिल से खुश भी नहीं रह पाते आपका किसी काम में मन नहीं लगता सारा ध्यान इसी में रहता है
आखिर क्यों❓क्यों वो आपको अपना नहीं सकते
मुझमें कोई कमी है क्या❓
नहीं सच में बताओ कोई कमी है तो मैं उसे ठीक करने के लिए Ready हूं , लेकिन मुझे जानना है आखिर क्या वजह है मुझे ना अपनाने की मैं कितना ही खुद को समझा लूंगा कि शायद वह हमें Deserv नहीं करते , लेकिन सब बेमतलब लगता है सुबह में आंख खुलने से लेकर , शब्द से गुजरते हुए दिन ढलने तक, हर एक एहसास उसका होता है ! पर उसे लगता है मेरी मोहब्बत टाइमपास है !
1 साल से मैं टाइम पास कर रहा हूं , 1 साल से मैंने हर एक दिन खुदा से उसे मांगा है
बातों में वो ,ख्यालों में वो, दुआओं में वो, फिर आखिर क्यों लोग हमारे Effort को , हमारी Care , हमारे प्यार को नजरअंदाज कर देते हैं ! अपना वक्त देने तक के लिए तरसा देते हैं , उनको ऐसा क्यों नहीं लगता कि हमारी सारी खुशियां उनसे जुड़ी है ,
मोहब्बत की किताब के सारे सवालों के जवाब वो है
एक बात तो है
एक तरफा मोहब्बत दर्द बहुत देती है , एक इंसान को अंदर से तोड़ कर रख देती है , जज्बातों को निचोड़ कर रख देती है ! दोस्ती भी छूट जाती है, और वो पल भी छूट जाते हैं जब आपको एक तरफा प्यार होता है !
सबसे दर्दनाक होता है प्यार का कभी मुकम्मल ना हो पाना , खैर मेरी यही दुआ है, तुम जहां रहो, जिसके साथ रहो बस खुश रहो, जब भी किसी इंसान में मोहब्बत को खोजने की कोशिश करोगे मेरी याद जरूर आएगी
शायद आपने भी एकतरफा मोहब्बत की है ?
0 Comments