यूं बात-बात पर छोड़ जाने की धमकियां मत दिया करो

यूं बात-बात पर छोड़ जाने की धमकियां मत दिया करो

Insult images

अगर इतना ही जाने का शौक है तो जाओ बड़ी शिद्दत से यु जरा जरा सी बात पर जो तुम जाने की धमकियां देते हो इनमें सिवाय दम घुटने के और कुछ नहीं होता


कितने ही efforts कर लो , कितना ही वक्त दे दो , कितना ही प्यार कर लो कोई फर्क ही नहीं पड़ता कोई कदर ही नहीं है तुम्हें हमारे जज्बातों की समझ नहीं आता कितना आसान है तुम्हारे लिए छोड़ जाना,  रिश्ते तोड़ देना , ऐसा लगता है जैसे चाहते ही नहीं हो संग रहना , 


मुझे तुम्हारी Stability चाहिए धमकीया नहीं अगर वो नहीं दे सकते हो तो आजाद हो तुम, किसी पिंजरे में कैद करके नहीं रखा है तुम्हें और ना ही मजबूरी के नाम पर रिश्ते चलाने हैं ! 


Sad woman images

तुम्हारे लिए रिश्तो की अहमियत एक लिबास बदलने जैसा हो सकता है लेकिन हमारे लिए नहीं समझ लो इसे अच्छे से इसे धमकी मत समझना यह आवाज है अंदर की जो दबी हुई थी और इसे निकलने पर मजबूर तुमने किया 


इश्क है तुमसे आज भी लेकिन अब बेइज्जती कराने का दिल नहीं करता , मैंने बहुत चाहा था तुम्हें तुम्हारी हर बात की हमेशा इज्जत रखी वह हर चीज जो तुम्हारी थी उसे अपनी priority बनाया मगर पता नहीं क्यों बदले में मुझे सिवाय तुमसे बेज्जती के कुछ मिला ही नहीं मैं बार-बार खुद को यही समझाता था कि हो सकता है सब चीजें ठीक हो जाएं लेकिन नहीं , सोचता था कि हो सकता है तुम्हें इस बात का एहसास हो कि जो तुम मुझे दे रहे हो वह सब मैं Deserve करता ही नहीं लेकिन तुम मुझे हर बार गलत prove करते चले गए लेकिन अब  थकान महसूस होने लगी है अब और बेइज्जती कराने का दिल नहीं करता 

तुमसे इज्जत नहीं मिलती तो क्या, मेरी इज्जत है तो सही और उसी इज़्ज़त के नाते मैं तुमसे दूर ही ठीक हूं ! 


-अलविदा

0 Comments